darbhanga:जाले में वेतन नहीं मिलने से शिक्षक हुए आक्रोशित, आंदोलन की दी चेतावनी

जाले | प्रखंडशिक्षकों का फरवरी से मई तक (चार माह) का वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षकों को रोजमर्रा की सामग्री के घोर अभाव से जूझना पड़ रहा है। वेतन नहीं मिलने को लेकर इन सभी शिक्षकों के बीच आक्रोश साफ झलक रहा है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जाले ईकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने बुधवार को बताया कि शिक्षकों के चार महीनों के बकाया वेतन का भुगतान यदि जल्द नहीं किया गया तो शिक्षक संघ पुन आंदोलन के लिए विवश हो जाएगा।

ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार जख्मी

जाले | थानाक्षेत्र के खेसर रेलवे समपार फाटक के समीप बुधवार की देर रात जाले से घोघराहा जा रही बाइक को तेज गति से रही सोनालिका ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। ट्रैक्टर चालक मौका देख घटनास्थल से भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बाइक चालक खेसर निवासी सुवेश्वर बैठा के पुत्र अनिल बैठा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस अधिकारी बड़कू हांसदा ने बताया कि सोनालिका ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

admin