आप वर्जिन हैं? पटना के आईजीआईएमएस अपने कर्मचारियों से पूछता

पटना: एक विचित्र घटना बिहार की राजधानी पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) में सामने आये है ,आईजीआईएमएस ने अपने कर्मचारियों को   वैवाहिक स्थिति घोषणा पत्रों में उनकी पत्नियों की संख्या घोषित करने  और वर्जिन होने की पुष्टि करने के लिए कहा है।

संस्‍थान की तरफ से इस फॉर्म में कर्मचारियों से उनकी वर्जिनिटी को लेकर सवाल किया गया है. इसी में दिए गए अन्‍य ऑप्‍शन में उम्‍मीदवारों से उनकी पत्नियों की संख्‍या के बारे में भी जानकारी मांगी गई है. संस्‍थान की तरफ से मांगी गई इन सभी जानकारियों को कर्मचारियों को फॉर्म में भरकर भेजना है.

आईजीआईएमए (IGIMA) ने भी अपने कर्मचारियों से यह पूछने के लिए कहा है कि क्या वे “एक ऐसे व्यक्ति से शादी कर चुके हैं जिनके पास कोई अन्य पत्नी नहीं है” या “विवाहित और एक से अधिक पत्नी हैं”

 

मीडिया में आ रही इस फॉर्म की कॉपी में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की तरफ से मांगी गई ये जानकारियां साफ दिखाई दे रही हैं. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

admin