पांच करोड़ की शराब पर चलाई गई डीएम के सामने बुलडोजर

मधुबनी|जिलाधिकारी शीर्षतकपिल अशोक अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को स्टेडियम रोड स्थित बिहार राज्य वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के गोदाम परिसर में शराब विनिष्टीकरण की कार्रवाई बुलडोजर चलवाकर की गई। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यह आदेश दिया गया था कि आपूर्तिकर्ता द्वारा 31 जुलाई 2017 तक उपलब्ध शराब को राज्य के बाहर भेजने की कार्रवाई करें। आपूर्तिकर्ता द्वारा राज्य के बाहर शराब को नहीं ले जाने पर प्रशासन द्वारा विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गई है। विनिष्टीकरण की कार्रवाई में 17,742 पेटी और 82 बोतल बीयर और 7,065 पेटी तथा 1239 बोतल विदेशी शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की शुरुआत शुरू की गई है। यह कार्रवाई अगले चार दिनों तक की जाएगी। उक्त बीयर/विदेशी शराब का का मूल्य 5.5 करोड़ रुपए हैं। इस कार्रवाई के दौरान एसडीओ सदर अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीसीएलआर अविनाश कुमार सिंह, ओएसडी नवीन कुमार, एनडीसी विनोद कुमार पंकज, नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता आदि थे।




admin