26 वर्ष पुराना मामला : गवाही को पहुंचे पूर्व गृह सचिव सिरोही

मुजफ्फरपुर| 26साल पूर्व के एक मामले में शुक्रवार को विशेष निगरानी कोर्ट में राज्य के पूर्व गृह सचिव सह तत्कालीन डीएम हेमचंद्र सिरोही गवाही देने पहुंचे। उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। मामला 19 अप्रैल 1991 का है। डीएम श्री सिरोही को शिकायत मिली थी कि जिला परिवहन कार्यालय में प्रभारी प्रधान सहायक अन्य कर्मचारी लाइसेंस बनाने नवीनीकरण के नाम पर नाजायज राशि ले रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए श्री सिरोही, उप समाहर्ता चंद्रमोहन चौधरी, आरक्षी अधीक्षक रत्न लाल कनौजिया ने पुलिस बल के साथ डीटीओ कार्यालय में छापेमारी की। यहां सहायक प्रभारी सह प्रधान सहायक धर्मलाल सिंह दैनिक वेतनभोगी राजा मिश्रा मिले। बाद में तत्कालीन डीटीओ मोहन प्रकाश सिंह भी पहुंचे। इस दौरान धर्मपाल सिंह की शारीरिक एवं अलमीरा की तलाशी ली गई। उनके निजी बैग से 57 मूल कागजात बरामद हुए। बस चालक द्वारा दिए गए फ्री पास के अलावा 300 रुपये स्टांप भी मिला। राजा मिश्रा के निजी बैग से 51 रु. बरामद हुए। मामले में चंद्र मोहन चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

admin