बिहार में ट्रेनों पर हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है। जहां जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना की रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। जांच में पाया गया है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने ट्रेन पर पत्थर फेंका था। जिससे ट्रेन के एसी वन बोगी की सीट नंबर- 31, B-1 की सीट नंबर 36, B-2 की सीट नंबर- 18 के शीशे और पेंट्रीकार की खिड़की के दो शीशे क्षतिग्रस्त हुए।
इस पथराव में एस-6 और एस-4 के दरवाजे शीशा टूट गया। जिसे छपरा में बदला गया। किसी यात्री को पथराव में चोट नहीं आयी। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समस्तीपुर से 9 बजकर 25 मिनट पर खुली थी। कुछ दूर जाते ही उस पर पत्थर फेंका गया था। जिसकी सूचना मिलने पर रेल थाना अध्यक्ष और आरपीएफ प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने पथराव कर भागा है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति की खोज की, लेकिन वह नहीं मिला। आरपीएफ और रेल पुलिस को उक्त व्यक्ति की खोज करने का निर्देश दिया गया है।
source:- Hindustan