सुशील मोदी की चुनौती- विपक्ष के पास अगर बहुमत है तो अविश्वास प्रस्ताव लाये

    पटना [mithilanchalnew]। बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर विपक्ष के पास बहुमत है तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाये। कर्नाटक के ताजा घटनाक्रम का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि अब विपक्ष के लोग सिर्फ अखबार में छपने के लिए राजनीति कर रहे हैं।
    सुशील कुमार मोदी ने रविवार को विपक्ष पर हमला करतये हुए कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान कई बार वोटिंग करा कर अपनी ताकत का एहसास करा चुकी हैं। कर्नाटक मामले को लेकर बिहार में राजद बड़ी पार्टी का हवाला देकर राजनीति कर रही है।
    उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष के पास बहुमत है तो वो आने वाले विधानमंडल के सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाये, एनडीए उसका सामना करने को तैयार है।

    आपको बताते चले कि राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन के विधायकों ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद को अवसर देने की मांग की थी। इस दौरान राज्यपाल को 111 विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा गया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *