भारत की कुल सम्पति 8,230 अरब डॉलर , रिपोर्ट के अनुसार छठा सबसे धनी देश बना भारत

    नई दिल्ली: अफ्रएशिया बैंक वैश्विक संपत्ति पलायन समीक्षा’ के रिपोर्ट के अनुसार भारत के कुल सम्पति 8,230 अरब डॉलर है। इसके साथ ही भारत की विश्व का छठा सबसे अधिक धनी देश बन गया है।
    अमेरिका ने इस मामले में बादशाहत कायम रखते हुए शीर्ष पर काबिज है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में अमेरिका 62,584 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर है. इसके बाद 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चीन दूसरे और 19,522 अरब डॉलर के साथ जापान तीसरे स्थान पर है.

    शीर्ष 10 में शामिल अन्य देशों में ब्रिटेन 9,919 अरब डॉलर, जर्मनी 9,660 अरब डॉलर, ऑस्ट्रेलिया 6,142 अरब डॉलर, कनाडा 6,393 अरब डॉलर, फ्रांस 6,649 अरब डॉलर और इटली 4,276 अरब डॉलर शामिल है.
    रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पिछले 10 वर्ष में कुल संपत्ति में 200 गुना तेजी दर्ज की गयी है.रिपोर्ट के अनुसार 2027 तक भारत, ब्रिटेन और जर्मनी को पछाड़ विश्व का चौथा सबसे धनी देश बन जाएगा.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *