नई दिल्ली: अफ्रएशिया बैंक वैश्विक संपत्ति पलायन समीक्षा’ के रिपोर्ट के अनुसार भारत के कुल सम्पति 8,230 अरब डॉलर है। इसके साथ ही भारत की विश्व का छठा सबसे अधिक धनी देश बन गया है।
अमेरिका ने इस मामले में बादशाहत कायम रखते हुए शीर्ष पर काबिज है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में अमेरिका 62,584 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर है. इसके बाद 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चीन दूसरे और 19,522 अरब डॉलर के साथ जापान तीसरे स्थान पर है.
India is 6th wealthiest country in world with total wealth of 8,230 billion US dollars. According to #AfrAsia Bank Global Wealth Migration Review,US is wealthiest country in world with total wealth of 62,584 billion dollars.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 20, 2018
शीर्ष 10 में शामिल अन्य देशों में ब्रिटेन 9,919 अरब डॉलर, जर्मनी 9,660 अरब डॉलर, ऑस्ट्रेलिया 6,142 अरब डॉलर, कनाडा 6,393 अरब डॉलर, फ्रांस 6,649 अरब डॉलर और इटली 4,276 अरब डॉलर शामिल है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पिछले 10 वर्ष में कुल संपत्ति में 200 गुना तेजी दर्ज की गयी है.रिपोर्ट के अनुसार 2027 तक भारत, ब्रिटेन और जर्मनी को पछाड़ विश्व का चौथा सबसे धनी देश बन जाएगा.