मुज़फ़्फ़रपुर में एक सड़क दुर्घटना में मां और बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसे का शिकार हुआ परिवार मुज़फ़्फ़रपुर में शादी से भाग लेने के बाद पातेपुर वैशाली लौट रहा था.
घटना सदर थाना के दिघरा के पास की है जहां एक ट्रक ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान मौक़े पर ही प्रभाकर और उसकी मां गीता देवी की मौत हो गई.
पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए पिता दिवाकर कुमार को इलाज के लिये एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में मारे गये दोनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया गया है.