पटना बिहार :-देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह बिहार के सारण जिले में आईटीबीपी के नए केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
पटना पहुंचने पर राजनाथ सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर स्थित स्टेट हैंगर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की उसके बाद वह सारण के लिए रवाना हो गए.
ITBP के नए केंद्र के उद्घाटन के मौके पर राजनाथ सिंह के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा स्थानीय विधायक मौजूद रहेंगे.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के कोठेया ग्राम के पास आइटीबीपी के नये केंद्र का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह शाम को 4:00 बजे दिल्ली वापस लौट जाएंगे.