पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़ :-पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, समेत राजद कोटे के छह पूर्व मंत्रियों को अब सरकारी आवास खाली करना पड़ेगा .उनसे आवंटित बंगले को खाली कराने के लिए अंतिम निष्कासन आदेश जारी कर दिया गया है.
भवन निर्माण विभाग के सक्षम प्राधिकार ने जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिखकर इन नेताओं से आवंटित बंगलो को बलपूर्वक खाली कराने का आदेश जारी किया था .अब जिला प्रशासन की ओर से तैनात दंडाधिकारी की देखरेख में आवास खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
आपको बताते चलें कि तेजस्वी प्रसाद के भाई पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने 30 जनवरी को ही सरकारी बंगला खाली कर दिया था .