Patna [mithilanchalnews]:-बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को बिहार में टॉयलेट निर्माण के दावे का गणित समझाते हुए इसपर सवाल खड़े किए हैं।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने बिहार में एक सप्ताह के भीतर 8.5 लाख टॉयलेट बनाए जाने की बात कही थी। तेजस्वी ने कैलकुलेशन के माध्यम से बताया कि इस तरह एक मिनट में 84.31 टॉयलेट बनाए गए हैं। तेजस्वी ने इस आंकड़े की सत्यता पर सवाल उठाते हुए कहा, मेरा मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) भी ऐसे झूठे दावों से सहमत नहीं होंगे।
मंगलवार को महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की। उन्होंने एक हफ्ते में बिहार में 8.5 लाख टॉयलेट निर्माण को बड़ी उपलब्धि बताया। इसके लिए उन्होंने लोगों, स्वाच्छग्रहियों और राज्य सरकार को बधाई दी।