चैती छठ के मद्देनजर गंगा से गंगा जल भरने आए 5 छात्र गंगा की तेज प्रवाह में बह गए स्थानीय गोताखोरों की मदद से 4 छात्रों को बचाया जा सका है जबकि एक छात्र की मौत हो गई है.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पांचों छात्र चैती छठ के लिए गंगाजल लेने आए थे नदी में स्नान करने के दौरान पांचों छात्र गंगा की तेज धारा में बहकर गहरे पानी में चले गए.
छात्रों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थानीय गोताखोरों को छात्रों के बचाने के लिए गंगा नदी में भेजा गोताखोरों ने 4 छात्रों को बचा लिया जबकि एक छात्र की मौत हो गई है.