darbhanga:सदर अंचल कार्यालय में घुसकर एक पंसस ने अंचलाधिकारी के साथ गाली गलौज करते हुए बदसलूकी किया। इस दौरान उसने कार्यालय में रखें कई सरकारी कागजात को फाड़ते हुए कार्यालय में मौजूद टेबल को पलट दिया। यह आरोप लगाते हुए सीओ राकेश कुमार ने अपने साथ बदसलूकी किए जाने एवं सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर शहवाजपुर के पंचायत समिति सदस्य मदन मंडल पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी के अनुसार हंगामे की वजह से लगभग 2 घंटा तक सरकारी काम बाधित रहा। इसके अतिरिक्त आरोप लगाया गया है कि वे आए दिन हल्का कार्यालय में जाकर र्किमयों को धमकी देते हैं। विधिसम्मत काम करने पर गाली गलौज करते हुए सरकारी काम में बाधा डालते हैं। बताया जाता है कि दिन के लगभग 12:30 बजे श्री मंडल अंचलाधिकारी के कक्ष में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली मोड़ स्थित बस पड़ाव में दुकान के लिए जगह की मांग की। अंचलाधिकारी ने इस संबंध में समाहर्ता या सदर एसडीओ से बात करने की सलाह दी। इसी बात पर कौन पंसस उत्तेजित होकर अंचलाधिकारी के साथ धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज करने लगे। इसी बीच कमरे में रखा हुआ टेबल भी पलट दिया।अंचलाधिकारी कक्ष में हंगामा होते देख कई लोग वहां पहुंचे।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.