रेलवे रिक्रूटमेंट्स बोर्ड ने कई तरह के पदों पर कुल 26,502 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अब 31 मार्च तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पहले अावेदन की अंतिम तिथि पांच मार्च थी। ये नियुक्तियां असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन (ग्रेड III) पदों पर की जाएंगी। इन पदों को इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग और मेकेनिकल विभाग में नियुक्त किया जाएगा।
असिस्टेंट लोको पायलट
योग्यता ः दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही इलेक्ट्रिशियन/ इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक/ फिटर/ हीट इंजन/ इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक/ मशीनिस्ट/ मेकेनिक डीजल/ मेकेनिक मोटर व्हीकल/ टर्नर/ वायरमैन ट्रैड में आईटीआई हो।
टेक्निशियन ग्रेड III
योग्यता ः – दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई हो। या
– दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की हो।
आयु सीमा (1 जुलाई 2018)
– न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।
– अधिकतम आयु में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी।
मासिक वेतन : 19,900 रुपये।
आवेदन शुल्क
– 500 रुपये। एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये।
– ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
– ऑफलाइन भुगतान एसबीआई बैंक चालान या पोस्ट ऑफिस चालान माध्यम से कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन एप्टिट्यूट टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट www.rrbdv.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ‘आरआरबीएस’ सेक्शन में जाएं। अब इसके तहत मौजूद ‘अहमदाबाद’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब खुलने वाले नए वेबपेज पर आपको ‘सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन कोटियों के लिए’ सेक्शन नजर आएगा।
– इस सेक्शन में दिए गए Centralized Employment Notice No. 01/2018 लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– अब इसी सेक्शन में मौजूद Click here to Apply for CEN 02/2018 लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह नया वेबपेज खुलेगा। यहां ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब आपको जिस शहर के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां दिए गए दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें। अब नीचे टिक मार्क कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
– इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। अब ‘क्लिक टू कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
– इस तरह आपके द्वारा भरी गई जानकारियां कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगी। अगर आपको कुछ सुधार करना है तो ‘नो, आई वांट चेंज’ पर टिक मार्क करें।
– सभी जानकारियां सही हैं तो ‘आई हेव वेरिफाइड..’ पर टिक मार्क कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
– अब आपको एक मैसेज प्राप्त होगा। रजिस्ट्रेशन स्टेटस वेरिफाइ करने के लिए ‘वेरिफाइ थ्रू ओटीपी’ पर क्लिक करें।
– अब अपनी ई-मेल आईडी, ई-मेल पर प्राप्त ओटीपी और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर ‘सब्मिट’ कर दें।
– इस तरह आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा। अब यहां ‘लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पार्ट-1 एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। फिर सेव बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद शुल्क भुगतान का पेज खुलेगा। अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
– अब पार्ट-2 एप्लीकेशन में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
– इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो (20 से 50 केबी) स्कैन करके अपलोड करें।
– फिर अंत में आवेदन को सब्मिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 05 मार्च 2018
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन : अप्रैल और मई 2018
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.rrbdv.in
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.