नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की कंपनी के साथ अपना करार खत्म कर दिया है. प्रियंका, नीरव मोदी के हीरों की ब्रैंड एंबेसेडर थीं. प्रियंका के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हालिया आरोपों को मद्देनजर रखते हुए प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी ब्रैंड से करार खत्म करने का फैसला किया है.”
पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद खबरें आईं थी कि प्रियंका ने नीरव मोदी पर बकाया न चुकाने को लेकर केस दर्ज किया है. लेकिन बाद में अभिनेत्री के प्रवक्ता ने केस दर्ज करवाने की खबरों को नकार दिया था.
घोटाले सामने आने के बाद प्रियंका के प्रवक्ता ने बयान में कहा था कि वो करार खत्म करने को लेकर कानून सलाह ले रहे हैं. लेकिन आज प्रियंका की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वो नीवर मोदी ब्रैंड से अपना करार खत्म कर दिया है.
आपको बता दें कि नीरव मोदी एक बड़ा हीरा कारोबारी है जिसे भारत का डायमंड किंग भी कहा जाता है. 48 साल के नीरव मोदी 2017 में दुनिया के सबसे रईस आदमियों की फोर्ब्स की लिस्ट में 84वें नंबर पर था. फोर्ब्स के मुताबिक नीरव मोदी करीब 12 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक है.
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.