On This Day: आज ही के दिन सचिन ने किया था ऐसा कारनामा ,पूरी दुनिया ने किया था सलाम

    On This Day: क्रिकेट के मैदान पर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम ना जाने कितने रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन आज के दिन सचिन ने क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा कारनामा किया जिसे पूरी दुनिया ने सलाम किया था.

    ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 24 फरवरी 2010 को जब सचिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी करने आए तो किसी को नहीं पता था आज क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जाएगा. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया.



    37 साल की उम्र में भी सचिन के बल्ले से रनों की बारिश हो रही थी. सचिन ने अपनी इस पारी के दौरान 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे. इससे पहले किसी खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 200 रनों की पारी नहीं खेली थी.

    सचिन के दोहरे शतक के दमपर भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहाड़ जैसे इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 42.5 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई और इस तरह भारत ने इस मैच को 153 रनों के बड़े अंतर से जीता था.

    सचिन के बाद वनडे क्रिकेट में अबतक कुल पांच बल्लेबाजों दोहरा शतक जड़ा है जिसमें सबसे अधिक बार यह कारनामा करने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है. रोहित के अलावा वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल ने भी वनडे में दोहरा शतक लगाया है.

    Run Balls Overs Bowler Shot
    1st 5 1.3 Parnell Four at mid-off
    50th 37 11.4 Van der Merve Four at fine-leg
    100th 90 27.6 Duminy Single at point
    150th 117 37.3 Parnell Four at mid-wicket
    200th 147 49.3 Langeveldt Single at point

    सचिन शकतों के शकत लगाने वाले भी दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. सचिन वनडे में 49 शतक लगाए हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक दर्ज है.

     
    Runs Balls Fours Sixes
    0 to 50 37 9
    51 to 100 53 4
    101 to 150 28 8 1
    151 to 200 29 4 2
    200 147 25 3

    24 साल के करियर में सचिन ने 463 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 18426 रन दर्ज है. इस दौरान उनका रन बनाने का औसत 44.83 का रहा. वहीं सचिन 200 टेस्ट मैचों में 53.38 की औसत से 15921 रन बनाए.

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *