सिर पर हथौड़ी से वारकर अपनी भाभी की हत्या करने के आरोपी बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा निवासी संजीत कुमार यादव को पुलिस ने गुरुवार को एकमी के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था।
हथौड़ी के वार से बुरी तरह जख्मी रंजीत यादव की पत्नी मनीषी देवी को इलाज के लिए 10 फरवरी की शाम पीएमसीएच में दाखिल कराया गया था। इलाज के दौरान 14 फरवरी को महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद मामला प्रकाश में आया था।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.