बिग बॉस शो के चर्चित कंटेस्टेंट लव त्यागी की शो के दौरान हिना खान से काफी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन शो के अंत तक दोनों की दोस्ती के बीच थोड़ी कड़वाहट आ गई थी। शो के अंत तक लव और शिल्पा शिंदे के बीच हालांकि अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। अब देखिए न अभी तक लव, हिना की मुलाकात की तो कोई खबर सामने नहीं आई, लेकिन हां शिल्पा और लव की तस्वीर जरूर सामने आई है।
दोनों की तस्वीर एक फैन क्लब ने शेयर की है।
https://twitter.com/LuvTyagiTeam/status/966331992651522048
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस खत्म होने के बाद लव इन दिनों दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वैसे अभी तक लव बिग बॉस के फिनाले के बाद बाकी सदस्यों के साथ पार्टी करते भी नजर नहीं आए हैं।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.