मधुबनी। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बेनीपट्टी थाना में पहुंचकर लंवित कांडो की समीक्षा की। उन्होंने कांडों के त्वरित निष्पादन किए जाने का निर्देश दिया। डीएसपी ने समीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक कांडों का अवलोकन किया। थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को लंवित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा।
समीक्षा के क्रम में विभिन्न कांडों के वारंटी व फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने एवं कुर्की जप्ती की कार्रवाई पूरी किये जाने का निर्देश दिया। पुलिस उपाधीक्षक श्री कुमार ने थानाध्यक्ष को वाहन चे¨कग करने, चोरी छिपे शराब की बिक्री करने व पीने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजने, समय पर गस्ती करने, अपराधी प्रवृति वाले लोगों एवं असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुनि सह थानाध्यक्ष हरेराम साह, अनि रवीन्द्र प्रसाद, सअनि अरूण कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।
source (jagran website)
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.