दरभंगा। एलएन मिथिला यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए रविवार को विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभागों में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। विवि के मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो. रतन कुमार चौधरी ने बताया कि आज प्रकाशित सूची के मुताबिक 42 अंगीभूत कॉलेजों व पीजी विभागों को मिलाकर 1 लाख, 96 हजार, 628 छात्र मतदाता बनाए गए हैं।
सबसे अधिक जीडी कॉलेज, बेगूसराय 13,831 व सबसे कम मधुबनी जिला के एमएलएस कॉलेज, सरिसव- पाही में 794 छात्र मतदान कर सकेंगे। सभी कॉलेजों ने सूचना पट्ट सहित अपनी वेबसाइट पर सूची डाल दी है। मतदाता सूची के आधार पर 30 जनवरी तक छात्र आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
चुनाव लड़ने वाले छात्र या जिसे मतदाता सूची की दरकार होगी वे वेबसाइट से डाउन लोड कर सकते हैं। प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक दरभंगा जिला के कॉलेजों में 48,850, मधुबनी जिला में 48,727, बेगूसराय में 41,774, समस्तीपुर जिला में 55,421 व पीजी विभागों में 1,856 छात्र अभी प्रकाशित मतदाता सूची में शामिल हैं। वैसे विवि संकायवार वोटर सूची का प्रकाशन किया गया है। इसमें सामाजिक विज्ञान संकाय में 637, मानविकी में 361, विज्ञान में 502 व वाणिज्य व ललित कला संकाय मिलाकर 356 छात्र मतदाता सूची में शामिल हैं। नामांकन 9 व 10 फरवरी को होगा। चुनाव 18 फरवरी को निर्धारित है।
jagran
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.