कोलकाता: सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह और मनन वोहरा की उपयोगी पारियों से पंजाब ने मुंबई पर रोमांचक जीत दर्ज की. सुपरलीग मुकाबले में यह पंजाब की लगातार दूसरी जीत है.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 199 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जबाव में पंजाब ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पंजाब की ओर से वोहरा ने 31 गेंदों पर 42 और युवराज ने 34 गेंदों पर 40 रन बनाये लेकिन आखिर में गुरकीरत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन ठोककर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
सुपरलीग ग्रुप ए में आठ अंकों के साथ पंजाब की टीम टॉप पर पहुंच गई है.
mihilanchalnews
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.