वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, रोड जाम

    मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन एनएच-57 पर अहियापुर के मिठनपुरा चौक के निकट वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इससे जख्मी बाइक चालक की मौत हो गई, वहीं पीछे बैठी महिला आंशिक रूप से जख्मी हो गई। मृतक मीनापुर के दरहीपट्टी निवासी मो. फकरूद्दीन था। वह बेलाही लक्षी राजपूत टोला स्थित विद्यालय में प्रधानाध्यापक था। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जमकर नारेबाजी की। आरोप था कि पुलिस प्रशासन घटना को देख वहां से खिसक गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे वाहन को न तो पकड़ने व जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाने की कोशिश की। करीब तीन घंटे तक जाम के कारण यातायात अवरुद्ध रहा। इससे दोनों ओर लगभग आठ किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।




    by source jagran

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *