बेगूसराय, ब्यूरो। डंडारी प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायत के लोगो को नये राशन कार्ड निर्गमन तथा राशन कार्ड में संशोधन नाम जोड़ना तथा नाम हटाने तथा राशन कार्ड का प्रत्यर्पण का काम खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अन्तर्गत नये राशन का निर्गमन हेतु आवेदन आर.टी.पी. एस. के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा। आवेदन प्राप्ती का कार्य दिनांक 18 दिसंबर से प्रारंभ किया जयेगा। आवेदन पत्र पंचायतवार रोस्टर के अनुसार आर.टी.पी.एस. काउंटर पर जमा लिया जायगा। प्रत्येक सोमवार को डंडारी, कटहरी, मंगलवार को बाँक, बुद्धवार को महिपाटोल एवं गुरुवार को तेतरी, शुक्रवार को कटरमला दक्षिण एवं शनिवार को राजोपुर तथा कटरमाला उत्तरी का आवेदन जमा लिया जायगा। यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दी।