नावकोठी, बेगूसराय। नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक युको बैंक तथा छतौना सेंट्रल बैंक मे ग्राहक को लेन देन आसान करने के लिए एटीएम मशीन लगाई गई परंतु यह सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। ग्राहक को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पंजाब नेशनल बैंक मे लगभग बीस हजार ग्राहक मे रोजाना सैकड़ो ग्राहक एटीएम कार्ड लेकर आते हैं। बिना निकासी के वापस चले जाते हैं। प्रबंधक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कभी कभी जिला से राशि मुहैया नही कराया जाता है, जिससे लोगो को कठिनाई उत्पन्न हो जाती है। यूको बैंक नावकोठी का एटीएम पिछले तीन महीने से खराब पड़ा हुआ है। विभागीय संज्ञान मे प्रबंधक गंगाधर मिश्र द्वारा लाया भी गया, परंतु वरीय पदाधिकारी इस ओर ध्यान देना उचित नही समझ रहे हैं। छतौना सेन्ट्रल बैंक का तो और बुरा हाल है। इस संबंध मे प्रबंधक द्वारा साफ साफ बात भी नही बताया गया। बातें जो भी हो लेकिन बैंक मे एटीएम मशीन से लोगो को फायदा मिलने के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।