बेगूसराय, ब्यूरो। नवादा में होने वाली प्रांतीय अधिवेशन को लेकर आज अभाविप के द्वारा एसबीएस कालेज में पोस्टर जारी किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चैधरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार ने कहा कि नवादा में आगामी २२ से २५ दिसम्बर को पूरे बिहार का प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है।
इस अधिवेशन में बिहार के गिरते शिक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था बेगूसराय में शिक्षा में भ्रष्टाचार विश्व विश्वविद्यालय खोलने पुरे बिहार में निजी एवं वितरहित कालेज की मनमानी छात्र संघ चुनाव पर विशेष चर्चा की जाएगी। जिस तरह शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गया है, कालेज में शैक्षणिक अराजकता का बोलबाला है, कालेज सिर्फ डिग्री बाँटने का काम किया जा रहा है, पठन पाठन बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है, शिक्षा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, इसके खिलाफ अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किया जाएगा एवं अंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर काॅलेज अध्यक्ष आजाद कुमार एवं कालेज मंत्री राजा कुमार ने कहा कि नवादा में होने वाली प्रदेश अधिवेशन में बिहार सरकार के द्वारा बेगूसराय के छात्रों के साथ भेदभाव करने जानबूझकर बेगूसराय में विश्वविद्यालय नहीं खोलने को लेकर भी सघन चर्चा की जाएगी। साथ ही छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द करवाने की माँग की जाएगी। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष चंदन कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार, नगर मंत्री घनश्याम देव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार, पुरुषोत्तम प्यारे, सोनू कुमार, राज कुमार, राजा, दीपक शर्मा, रामप्रकाश, अंकुर, गौतम, अमित, दीपक, रामनिवास, मानव कुमार आदि उपस्थित थे।