मंसूरचक, बेगूसराय। मंसूरचक प्रखंड मुख्यालय पर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा करने के दौरान समसा एक पंचायत के सोहिलवाड़ा गांव निवासी काजल देवी पति बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे आरटीपीएस काउंटर पर लाइन मे खड़े सैकड़ो महिला परेशान दिखे बताया जाता है कि महिला समसा एक पंचायत का आवेदन सोमवार को जमा किया जाता है, लेकिन आवासीय बनवाने के लिए पहुंची थी। आरटीपीएस मे फार्म जमा कराने को लेकर हो रहे भीड़ को देख रेख करने की कोई भी व्यवस्था नही किया गया है। इस संबंध मे पूछे जाने पर बीडीओ प्रभात कुमार दत ने कहा कि समसा एक पंचायत का सोमवार के दिन आवेदन जमा लिया जाता है। भीड़ को देखते हुए जल्द ही अन्य काउंटर खोल दिया जाएगा।