बेगूसराय, ब्यूरो। तिलरथ जमालपुर ट्रेन की बदली हुई समय सारणी के विरोध में चल रहे अपने चरणबद्ध आंदोलन की अगली कड़ी में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि बेगूसराय के रेल यात्रियों के साथ रेल विभाग सौतेला व्यवहार अपना रहा है। पहले साजिश के तहत मोकामा डीएमयू को बंद किया गया। तिलरथ जमालपुर सवारी गाड़ी को भी समय बदल कर बंद करने की योजना बनाई जा रही है। कहीं ना कहीं यह बस चालको और पानी के जहाज वालों को फायदा पहुंचाने की साजिश है। प्रतिदिन सैकड़ों रेलयात्री निजी कारणों से मुंगेर की यात्रा करते हैं। मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर और बेगूसराय सांसद को भी मांग पत्र दिया है। अगर हमारी मांगों की अनदेखी हुई तो हम लोग आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।