बेगूसराय, ब्यूरो। वीरपुर प्रखंड मंे सोमवार की रात्रि मे तसिलमिया फूलकारी मे विशेष जलसा व दस्तारवंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मदरसा भवन का नीवं रखी गयी। मंच संचालन सीतामढ़ी के मौलाना मुजाहिद हसनैन हबीबी एवं मौलाना एनुल हक साहब ने की। मदरसा की नींव
मौलाना सैयद अहमद बनारसी साहब ने रखी। विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौलाना अहमद बनारसी साहब, मौलाना अब्दुल अहमद, साविर कमर साहब, चतुर्वेदी मौलाना जाहिद साहब कासमी, निजामी साहब, शायर इस्लाम परवेज कैसर समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर मौलाना सैयद अहमद बनारसी के हाथो हाफीजो को सम्मानित किया गया।