वीरपुर, बेगूसराय। वीरपुर प्रखंड के सरौंजा गांव के वार्ड संख्या एक मे लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत लाभुको को जागरूक किया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक सृष्टि सुमन प्रखंड उत्प्रेरक धीरज कुमार, स्वच्छता दूत चन्द्रमौली पासवान के द्वारा लाभुकोको शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।