दरभंगा | बहादुरपुरथाना पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के सदस्यों के खिलाफ बहादुरपुर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने और खरीदने एवं गिरोह के माध्यम से अपराध करने को लेकर दारोगा लालेन्द्र शर्मा के बयान पर एफआईआर (384/17) दर्ज कर शनिवार को छह गिरफ्तार बाइक चोर को जेल भेज दिया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगी है।
एसएसपी सत्यवीर सिंह ने एसडीपीओ दिलनवाज अहमद और इंस्पेक्टर इंचार्ज राज नारायण सिंह को गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य बाइक बरामद करने का निर्देश दिया है।