पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी कटैया से गिरफ्तार

    जयनगर:देवधाथाना परिसर से छह दिन पूर्व पुलिस संरक्षक से फरार आरोपी विपत्ति सदाय को पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा के नजदीक कटैया गांव के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये क्षेत्र में चिह्नित जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। आरोपी नेपाली क्षेत्र में छुपा है इसकी जानकारी पुलिस के रडार में जैसे ही आया पुलिस ने इस बाबत नेपाली पुलिस से संपर्क स्थापित किया।




    नेपाल के खजुली पुलिस की तपिश पर आरोपी भागने के फिराक में था। आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर दोनों देशों के पुलिस आपसी समन्वय बनायी थी। इसी क्रम में देवधा पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा के नजदीक कटैया गांव का पास आरोपी सदाय को धर दबोचा। जून में दोनों देश के अधिकारियों के बीच हुई समन्वय बैठक में अपराधियों के लिस्ट आदान-प्रदान एवं अपराधियों को पकड़वाने में सहमति बनी थी। पिछले 3 जून को जयननगर स्थित एसएसबी 48वां बटालियन में इंडो-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच अपराधियों के नामों का सूची एवं अपराधियों को पकड़ने में एक दूसरे के सहयोग करने पर सहमति बनी थी। अब दोनों देश के अधिकारियों को मिलता दिखाई दे रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *