मुजफ्फरपुर|पताही रूपइलाके के कामेश्वर झा को साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपए की चपत लगा दी। इस बाबत उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना के बछरापुर इलाके के नूरमोहम्मद को आरोपित किया है। प्राथमिकी में कामेश्वर झा ने बताया कि यादव नगर इलाके स्थित एटीएम में रुपए निकालने गए थे। यहां उनके रुपए तो नहीं निकले, लेकिन घर पहुंचने पर उनके मोबाइल पर 40 हजार रुपए निकासी का मैसेज मिला। बैंक जाकर पड़ताल की तो मालूम हुआ कि उनके रुपए आरोपी की खाते में ट्रांसफर हो चुके हैं। प्रभारी थानेदार रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
https://mithilanchalnews.in पर प्रकाशित कुछ समाचार विभिन्न समाचार स्रोतों की RSS फ़ीड से स्वचालित रूप से लिए जाते हैं। यह सामग्री संबंधित मूल स्रोत की है और इसकी सत्यता, अद्यतन स्थिति या मौलिकता के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।
यदि किसी स्रोत या प्रकाशक को कोई आपत्ति हो, तो कृपया हमसे संपर्क करें। हम शीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे।
— Mithilanchal News टीम


