मुजफ्फरपुर :चोरों से मोटरसाइकिल की सुरक्षा चाहते हैं, तो कचहरी और कलेक्ट्रेट एरिया में बाइक पार्क करें, तो प्लग खोल कर पॉकेट में रख लें। वरना, आपकी बाइक चोरी भी हो सकती है।’ यह सुझाव मुजफ्फरपुर पुलिस की ओर से आम नागरिकों को दिया जा रहा है। इस संबंध में लगाए जा रहे चेतावनी बोर्ड पर नगर थाने के इंस्पेक्टर को निवेदक बताया गया है। वह नगर थाना अध्यक्ष भी हैं। ऐसे बोर्ड कलेक्ट्रेट और कोर्ट परिसर में पांच जगहों पर बोर्ड लगाए गए हैं। अब तक शहर का सबसे सुरक्षित इलाका समझा जाने वाले कोर्ट परिसर से लेकर कलेक्ट्रेट तक अब बाइक चोरी के लिए संवेदनशील क्षेत्र घोषित हो गया है। पुलिस की ओर से लगाए गए बोर्ड में बाइक मालिकों के लिए तीन सुझाव दिए गए हैं। पहला सुझाव सुरक्षा के लिए में बाइक में डबल लॉक लगाने का है। दूसरे सुझाव में बाइक को संयुक्त भवन परिसर के स्टैंड में ही लगाने और तीसरे में बाइक लगाने के बाद प्लग खोल कर साथ रखने को कहा गया है। इस अति सुरक्षित इलाके में बाइक चोरी रोक पाने में विफल पुलिस का मानना है कि बाइक की सुरक्षा जिम्मेदारी खुद बाइक मालिकों की है।
इस बाबत पूछने पर नगर थानेदार केपी सिंह ने कहा कि लगातार हो रही बाइक चोरी के मद्देनजर कचहरी इलाका संवेदनशील है। इसलिए पांच जगहों पर बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि बाइक मालिक सतर्क रहें और डबल लॉक आदि बाइक में लगवाएं।
इन 5 जगहों पर फिलहाल लगे हैं बोर्ड
करबला मोड़, हनुमान मंदिर मोड़, कोर्ट हाजत मोड़, एसडीओ कार्यालय और कलेक्ट्रेट गेट के पास पुलिस ने बोर्ड लगवाया है।