कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस रिसाव से एक गंभीर

    कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) :हाजीपुरएनएच-77 किनारे चंद्रहट्टी गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज में बुधवार की सुबह अमोनिया गैस रिसाव से ऑपरेटर मुन्ना कुमार गंभीर रूप से बीमार हो गया। बिहारशरीफ निवासी मुन्ना को बेहोशी की हालत में पटना स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस रिसाव पर काबू पाया। कोल्ड स्टोरेज के मजदूर अपना काम निबटा रहे थे। इसी बीच सुबह सात बजे अचानक वॉल्व की गैस कीट कटने से एमएस-3 अमोनिया गैस का सेक्शन-2 से तेजी से रिसाव शुरू हो गया। गैस से मजदूरों अन्य कर्मियों की सांसें फूलने लगी। गैस रिसाव के बाद भगदड़ मच गई।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *