बेनीपट्टी|बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के पाली पंचायत के खसियाघाट के भुजंगी सहनी की पत्नी मरनी देवी की मौत मंगलवार को गांव के धौंस नदी के पानी में डूबने से हो गई। वह शौच के लिए गई थी, तभी पांव फिसले के कारण नदी के गहरे पानी में चली गई। शव नदी के पानी से नहीं निकाला जा सका था। गोताखोर और ग्रामीण शव की तलाश कर रहे हैं।