बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुआ टेमिफोस छिड़काव कार्य

    मधुबनी| फाइलेरिया कार्यालय परिसर से टेमिफोस छिड़काव के लिए कर्मियों का दल बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के लिए रवाना हुआ। जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डाॅ. सीके सिंह ने दल को रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि टेमिफोस का छिड़काव मधवापुर, बिस्फी, बेनीपट्टी, मधेपुर, लखनौर, झंझारपुर, जयनगर, लदनियां, घोघरडीहा सहित अन्य प्रखंडों में होगा।




    उन्होंने यह भी कहा कि टेमिफोस डालने से मच्छर का लारवा खत्म हो जाता है। टेमिफोस लार्वानासी है इसका छिड़काव नाला, गड्ढा सहित वैसे जलजमाव वाले क्षेत्रों में किया जायेगा, जहां मच्छरों का लारवा होने की संभावना है। छिड़काव बुधवार से मधवापुर में शुरू होगा। छिड़काव कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मियों को आपदा अधिनियम के अंतर्गत दोषी मानते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य के लिए झंझारपुर के सभी फाइलेरिया कर्मियों को बुला लिया गया है। मौके पर फाइलेरिया निरीक्षक अमरनाथ झा लक्ष्मीकांत झा भी उपस्थित थे। सभी छिड़काव कर्मियों को छिड़काव कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *