सरायरंजन:मुसरीघरारी चौक के समीप मंगलवार की शाम तीन बाइक सवार अपराधियों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन व्यक्तियों से 91 हजार रुपये लूट लिए। लूट के शिकार सभी व्यक्ति स्थानीय एसबीआई की शाखा से रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे।
बताया जाता है कि मुसरीघरारी थाने के देवाईपट्टी निवासी मनीष कुमार बैंक से 40 हजार की निकासी कर बाइक की डिक्की में डाल लिए। वह कुछ देर के लिए पटोरी रोड में एक होटल पर रुक गए। इस बीच एक बाइक पर सवार दो युवक वहां उतरे। इसमें एक ने उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर सारे रुपये निकाल लिए। दूसरी घटना गोयनका पेट्रोल पम्प के समीप घटी। सुआ पाकर के यशवंत राय की पत्नी बैंक से 49 हजार की निकासी कर घर जा रही थी। इस बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों में से एक ने झपट्टा मारकर महिला से झोला छीन भाग चला।