फर्जी ऋण का विज्ञापन निकाल दो कंपनी ने युवकों से ठगे 3 लाख

    दलसिंहसराय:प्रधानमंत्रीजनधन योजना के तहत एक हिंदी समाचार पत्र में ऋण देने का विज्ञापन निकाल दो कंपनी ने युवक से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। इसको लेकर प्रखंड के बसढ़िया पंचायत निवासी दरबारी सिंह के पुत्र रामकुमार सिंह ने स्थानीय थाना को अपना लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है।




    थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत श्रीराम फाइनेंस और माइक्रो फाइनेंस नामक कंपनी ने ऋण दिए जाने को लेकर बीते 4 फरवरी 2017 को एक हिंदी दैनिक अखबार में विज्ञापन देकर ऋण की राशि उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। बेवसाइट भी जारी किया हुआ था। इसके बाद दोनों कंपनी के बेवसाइट पर जाकर ऋण की सारी प्रक्रिया को पूरा कर दिया। बाद दोनों कंपनी से संबंधित पदाधिकारी ने मोबाइल पर संपर्क कर कंपनी के खाते पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये जमा करने को कहा। तब एसबीआई से कंपनी के अधिकारी के द्वारा बताए गए खाते पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये निफ्ट के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *