शोभन चौक पर डिवाइडर से टकराई कार ने बाढ़ पीड़ित युवक को कुचला, मौत

    सिंहवाड़ा :एनएच57 पथ के शोभन चौक पर सोमवार की दोपहर स्थानीय एक युवक को हुंडई कार ने कुचल दिया। घटना स्थल पर मनियारी पंचायत के शंकरपुर शोभन के रूदल दास के 19 वर्षीय पुत्र अजय दास की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर पथ को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। फोरलेन सड़क पर यातायात बाधित होने के कारण आधे घंटे तक वाहनों की कतार लगी रही। मौके पर सदर बीडीओ गंगा प्रसाद साह ने पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए मुखिया शकुंतला काजमी ने कबीर अंत्येष्टि की राशि तीन हजार उपलब्ध कराने के बाद भीड़ को शांत कर जाम हटाया गया।





    जानकारी के अनुसार दरभंगा से मुजफ्फरपुर जा रही हुंडई कार शोभन चौक पर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर से कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त होकर टायर फट गया। इस दौरान बाढ़ के कारण विस्थापित परिवार के सदस्यों में शामिल युवक अजय दास पथ पार करने के क्रम में कार की चपेट में आकर फुटबॉल की तरह उड़ कर पेड़ से टकरा गया। लहूलुहान स्थिति में घटना स्थल पर मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क को बाधित कर दिया। सिमरी थाना अध्यक्ष राजन कुमार मब्बी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। उधर, मृतक के पिता रूदल दास के आवेदन पर कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *