कमतौल | थानाक्षेत्र के कमतौल गांव में सोमवार की सुबह बाथरूम में स्नान करने के दौरान करंट से एक युवक की मौत हो गई। मृतक कमतौल के वार्ड 16 मुकररी टोल निवासी रामवृक्ष पासवान के 18 वर्षीय पुत्र इंदल पासवान एक कपड़ा व्यवसायी के दुकान में सेल्स मैन की नौकरी करता था।