मधुबनी|रविंद्र कुमारको मधुबनी नगर कांग्रेस कमेटी का सचिव मनोनित किया है। जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस के चैयरमेन हिमांशु कुमार ने बताया कि इनके मनोनयन से नगर कांग्रेस कमेटी को नई मजबूती मिलेगी। मनोनयन पर बधाई देने वालों में ज्योति रमण झा बाबा, विजय कुमार झा भोला, पंकज कुमार झा, ऋषिदेव सिंह, अमानुल्लाह खान, मो. जैदी सहित अन्य शामिल हैं।