विभाग की लापरवाही के कारण दो दिनों से अंधेरे में हैं सकरी के लोग

    पंडौल:सकरी फीडर के लाखों लोग दो दिनों से अंधकार में हैं। दरभंगा जिला के सकरी पवार हॉउस से जुड़े उपभोक्ताओं को पानीए मोबाइल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पंडौल ग्रिड के सकरी फीडर वर्षों पुराना है। जिससे क्षमता से अधिक भार देकर बिजली आपूर्ति किये जा रहे हैं। शनिवार को एक बार सिविसी जल जाने से लाखों उपभोक्ता परेशान हैं। स्थानीय लोगों में डीके चौधरी, पप्पू चौधरी, मो. अलताफ की माने तो सकरी फीडर से जुड़े लगभग सवा लाख लोग वर्ष 2008 से परेशान हैं। सकरी निवासी समाज सेवी शाहवाज़ मीनू बताते हैं कि विद्युत विभाग की लापरवाही का हर्जाना लाखों लोगों को भुक्ताना पड़ रहा है।




    यहां तक कि सबसे बड़ी परेशानी पानी को लेकर उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में सकरी फीडर के लिए विसिबी लगाया गया था, लेकिन अत्यधिक लोड के कारण कुछ ही दिनों में उक्त मशीन जल गया, जिसे बार-बार मरमत कर जैसे-तैसे उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दे दिया जाता है।
    अब तक पंद्रह बार से भी अधिक बर जल चुके उक्त मशीन को विभाग की उदासीनता के कारण बदला नहीं जा रहा। जिसका नतीजा है कि आये दिन लाखों लोगों को दो दिन तो कभी तीन दिन तक बिजली नहीं मिल पाता। शनिवार को जैसे-जैसे बिजली आपूर्ति की गई परन्तु रविवार को उक्त मशीन चल जाने से गली-मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी की किल्लत भी सामने आई, जबकि अधिकतर घरों, दुकानों में इनवर्टर फेल होने से लोग परेशान रहे। इस व्यवस्था से बिजली की स्थिति में सुधार के दावे विभाग द्वारा किये जा रहे हैं। जिले में भीषण गर्मी के आगाज के साथ ही विद्युत व्यवस्था की पोल भी खुलने लगी है। आम तौर पर लोगों के लिए एसी, कूलर, पंखा से ही राहत मिलता है, लेकिन इस भीषण गर्मी में बिजली समस्या बढ़ने से समस्या धीरे-धीरे बढ़ रही हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *