दरभंगा में धार्मिक स्थल के सामने आपत्तिजनक चीज फेंकने पर बवाल

    हनुमाननगर (दरभंगा) :मोरोथाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल के समीप तीन-चार मकानों के सामने शनिवार की रात लगभग 9 बजे असामाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक वस्तु फेंक दिया। इसको लेकर एक पक्ष के लोग भड़क गए। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
    घटना की सूचना पर एसडीओ डॉ. गजेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ दिलनवाज अहमद सहित आस-पास के मोरो, विशनपुर, सिमरी थाना की पुलिस सहित दंगा नियंत्रण बल वहां पहुंच कर शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं। एसडीपीओ ने घटना स्थल पर पहुंच कर पहले उस आपत्तिजनक वस्तु को हटवाकर लोगों को समझाने का प्रयास किया।




    एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बताया कि लोगों को शांत कर विवाद खड़ा करने वाले और गलत हरकत करने वालों की तलाश की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *