हनुमाननगर | मोरोप्रकरण को लेकर सोमवार को तेनुआ स्कूल के प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने करते हुए हर हाल में शांति पर जोर दिया। सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने दोनों पक्ष के लोगों से उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही। इससे क्षेत्र के लोगों में अमन चैन बरकरार रहे। बकरीद की रात बीते शनिवार को कुछ असमाजिक तत्वों ने मोरो महादेव मंदिर के आस-पास कुछ चीजें फेंक दी थी जिससे दो पक्ष के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था। रविवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों से तीस सदस्यीय कमेटी गठित कर लोगों से इलाके शांति बनाए रखने के लिए एक बैठक करने को कहा था। मौके पर बीडीओ ओम प्रकाश, जिला परिषद द्वय रघुतीत पासवान भोला सहनी, पूर्व प्रमुख जय किशोर यादव आदि थे।