कलुआही:सीपीआईएमका जनआक्रोश जत्था ने लोहा चौक पर जन सभा का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता दिलीप झा ललन झा ने की। जिसमें राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी ने कहा 1 से 15 सितंबर तक पूरे बिहार में जन आक्रोश मार्च निकाला गया है। रामपरी देवी ने सभा द्वारा सरकार से मांग की कि किसानों का कर्ज माफ हो।
स्वामीनाथ कृषि आयोग की अनुशंसा के मुताबिक कृषि लागत का खर्च का डेढ़ गुणा देना होगा। बाढ़ सुखाड़ का स्थाई निदान हो सभी खेतों तक पानी पहुंचना चाहिए। बेदखली पर रोक, वास भूमि के लिए 10 डिसमिल जमीन और प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान मिले। अनाज के बदले नकद भुगतान की प्रक्रिया रद्द हो।
मनरेगा के तहत काम की गारंटी मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगे। रिक्त पदों पर बेरोजगार का बहाली हो और बहाली नही होने पर प्रति माह 5 हजार का बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए। 19 सितंबर को पटना में सरकार को घेरा जाएगा और जवाब मांगा जाएगा। सभा में ललन चौधरी किसान सभा के बिहार राज्य अध्यक्ष भोगेंद्र यादव, सीपीआईएम जिला मंत्री और सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।