केवटी | स्थानीयथाना में मारपीट गाली गलौज के अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें करीब एक दर्जन लोग आरोपी हैं, घायलों को डीएमसीएच भेजा गया है। जलवाड़ा निवासी फैसल ने गांव के ही आशिक, गालिब उनके नाती पर घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। इसमें जलवाड़ा के अब्दुल कादिर की पत्नी शबाना खातून ने नाली का पानी बहाने को लेकर हुई झगड़े में घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप पड़ोसी फूल मोहम्मद, सोनू, तारिक पर लगाई है। खिरमा पथरा के किशोर साह ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी सावित्री देवी की पिटाई कर बुरी तरह घायल कर देने का आरोप गांव के ही प्रमोद साह, गुरुदेव साह, रामकली देवी, रामश्रेष्ठ साह पर लगाया है।