दरभंगा:19अगस्त से लगातार बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड को बंद कर दिया गया था। जो रविवार की शाम से शुरू हो गया। इस दौरान यह रेलखंड लगातार 15 दिनों तक बंद रहा। इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को सीतामढ़ी के रास्ते रवाना किया गया। रेल खंड को शुरू करने से पहले इंजीनियरों ने पहले पुल की जांच की उसके बाद ट्रैक पर इंजन को चलाकर देखा। उसके बाद ट्रैक पर खाली पैसेंजर ट्रेन को भी चला कर देखा गया। दरअसल हायाघाट पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी पुल के गार्डर को छू गया था जिसके बाद रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से रेल खंड को बंद कर दिया गया था। सबसे पहले दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन इस रेलखंड रविवार देर शाम को किया गया। अभी तक यह ट्रेन सीतामढ़ी के रास्ते से होकर दरभंगा रही थी। इसके बाद गुजरात से आने वाली ट्रेनों का परिचालन भी सीतामढ़ी दरभंगा रेलखंड से किया गया।
आज से सभी ट्रेनों का परिचालन जयनगर-दरभंगा से शुरू
आजसे शहीद एक्सप्रेस, सरयू यमुना, गरीबरथ, गंगासागर आदि जैसे प्रमुख ट्रेनें अब जयनगर दरभंगा से ही खुलेंगी। इससे पूर्व इन ट्रेनों का परिचालन तत्काल समस्तीपुर और बरौनी से किया जा रहा था। इनके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी सोमवार से शुरू हो जाएगा। जयादातर पैसेंजर ट्रेनों को इस दौरान रद्द कर दिया गया था। दरभंगा स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे इंजीनियर ने पुल की जांच करने के बाद रेल परिचालन शुरू करने का आदेश दिया। इसके बाद रेलवे इंजन को खाली पैसेंजर ट्रेन को भी चला कर देखा गया।