समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड चालू हाेने की सूचना से स्टेशन परिसर में बढ़ी यात्रियों की चहल-पहल

    मधुबनी:दो सप्ताह से बंद जयनगर समस्तीपुर रेल सेवा शनिवार से प्रारंभ हो गई। रेल परिचालन शुरू होते ही मधुबनी रेलवे स्टेशन पर चहल-पहल शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सप्ताह से लंबी दूरी की सभी गाडियां तो बंद थी ही करीब आधे दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी बंद था। रेल परिचालन बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। महानगर या देश के अन्य भागों में जाने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। पिछले तीन सप्ताह से कोई भी ट्रेन दरभंगा से आगे नहीं जा रही थी। शनिवार को जब रेल परिचालन शुरू हुआ तो मधुबनी और आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौर गई। उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त से लगातार बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड को बंद कर दिया गया था। जो रविवार की शाम से शुरू हो गया। इस दौरान यह रेलखंड लगातार 15 दिनों तक बंद रहा। इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को सीतामढ़ी के रास्ते रवाना किया गया। रेल खंड को शुरू करने से पहले इंजीनियरों ने पहले पुल की जांच की उसके बाद ट्रैक पर इंजन को चलाकर देखा।




    उसके बाद ट्रैक पर खाली पैसेंजर ट्रेन को भी चला कर देखा गया। दरअसल हायाघाट पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी पुल के गार्डर को छू गया था जिसके बाद रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से रेल खंड को बंद कर दिया गया था। सबसे पहले दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन इस रेलखंड रविवार देर शाम को किया गया। अभी तक यह ट्रेन सीतामढ़ी के रास्ते से होकर दरभंगा रही थी। इसके बाद गुजरात से आने वाली ट्रेनों का परिचालन भी सीतामढ़ी दरभंगा रेलखंड से किया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *