मोतीपुर:पाना पुरकब्रिस्तान के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने सिसवां निवासी फोलटिस ठाकुर से पिस्तौल के बल पर 8500 रुपए लूट ली। लूट का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। फॉलटिस ने घटना की सूचना थाना को दी। पीड़ित ने बताया कि वह हाजीपुर में एक निजी कंपनी में काम करता है। रविवार की रात वह अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही पानापुर कब्रिस्तान के पास पहुंचा चार अपराधियों ने उसे रोक लिया। पिस्तौल सटा पॉकेट में रखे 8500 रुपये छीन ली। इसके बाद सभी भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।