मड़वन| भटौनामें एक संगठन की गुप्त बैठक की सूचना पर रविवार को पूरे दिन क्षेत्र में पुलिस एसएसबी जवानों ने गस्ती की। खुफिया विभाग की सूचना पर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गश्ती की। जानकारी के अनुसार, सदर थाना के फरदो के पास हुए हमले के एक मामले में आरोपी बनाए गए एक संगठन के जिलाध्यक्ष के समर्थन में बैठक की सूचना थी। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त कर लोगों को कानून व्यवस्था बनाने की अपील की। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि कानून तोड़ने की स्थिति में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।